India vs England 2nd Test Day 1: Shubman Gill departs, Olly Stone strikes | वनइंडिया हिंदी

2021-02-13 298

Shuhbman Gill failed to read the line and offered no shot. Brilliant start for Stone and England. Shubman Gill has been trapped lbw. Gill departs without troubling the scoreboard. India are 1 down and Cheteshwar Pujara is the next man in. Shubman Gill lbw b Olly Stone 0(3).

भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना खाता खोले एक विकेट गंवा दिया था, पारी की शुरुआत करते हुए भारत को पहला झटका शून्य के स्कोर पर लगा। शुभमन गिल बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर आउट होकर वापस लौटे।

#IndvsEng #ShubmanGill #OllyStone

Free Traffic Exchange